Author: SMCWS

  • कांग्रेस का तीखा सवाल! ‘7 महीने में 41 भारतीय मारे गए, जिम्मेदार कौन?’ पहलगाम के बाद दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र सरकार को घेरा

    कांग्रेस का तीखा सवाल! ‘7 महीने में 41 भारतीय मारे गए, जिम्मेदार कौन?’ पहलगाम के बाद दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र सरकार को घेरा

    दिल्ली में धमाके के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि अमित शाह असफल गृह मंत्री हैं. 7 महीने में 41 भारतीय मारे गए हैं. दिल्ली में जो हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है.

    कांग्रेस नेता ने कहा, राजधानी दिल्ली में बम धमाके में 10 लोग मारे गए. कल ही फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक पकड़ा गया. वो वहां तक आया कैसे, कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी. अभी मुश्किल से 7 महीने पहले पहलगाम में नृशंस आतंकी हमला हुआ था और अब दिल्ली में यह हुआ है. किसकी ज़िम्मेदारी है?

    कांग्रेस प्रवक्ता ने और क्या कहा?

    उन्होंने कहा कि कहां हैं गृह मंत्री? कहां हैं प्रधानमंत्री? नाक के नीचे भारतीयों की निर्मम हत्या हो रही है लेकिन इन दोनों को चुनावी भाषणबाज़ी से फुर्सत ही नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है. सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि 7 महीने में 41 भारतीय मारे गए हैं. अमित शाह असफल गृह मंत्री हैं. दिल्ली पुलिस किसके अधीन है? सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसपर है? IB किसे रिपोर्ट करती है?

    कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने से आपकी विफ़लताएं और बार-बार हो रही सुरक्षा में गंभीर चूकें नहीं छिप सकतीं. अगर मासूम जानें जाएंगी तो सवाल उठाए जाएंगे. जवाबदेही तय होगी. क्योंकि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है.

    कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि 18 घंटे हो गए गृह मंत्री जो दे सकते हैं वो जानकारी तो दें जिससे अफवाहों का बाज़ार न गर्म हो. सोशल मीडिया, मीडिया पर सूत्रों के हवाले से तमाम थ्योरी चलना बंद हों. गृह मंत्री का सुरक्षा पर ध्यान नहीं, वो चुनावी राज्य में होटल के एक कमरे में डेरा डाले रहे, साथ ही सीसीटीवी से बच रहे थे.

    उन्होंने कहा किजब पहलगाम हुआ तो पीएम सऊदी की यात्रा छोड़ कर आए. अब दिल्ली धमाका हुआ तो भूटान चले गए. क्यों गए, कोई और पीएम होता तो देश की चिंता करता, बातचीत तो वर्चुअली भी हो सकती थी.

    टीएमसी ने भी साधा निशाना

    इस मुद्दे पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि भारत को एक सक्षम गृह मंत्री की जरूरत है. क्या हमारी सीमाओं और हमारे शहरों दोनों की रक्षा का कर्तव्य अमित शाह का नहीं है? वह सभी मामलों में इतनी बुरी तरह विफल क्यों हो रहे हैं?

  • धमाके के बाद सिर्फ़ शरीर नहीं, दिमाग भी होता है घायल! क्या होता है PTSD, जानें इस खौफनाक मानसिक बीमारी के लक्षण और इलाज

    धमाके के बाद सिर्फ़ शरीर नहीं, दिमाग भी होता है घायल! क्या होता है PTSD, जानें इस खौफनाक मानसिक बीमारी के लक्षण और इलाज

    दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. अचानक हुए इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए, वहीं कुछ की हालत नाज़ुक बनी हुई है. धमाके की आवाज़ और मंजर ने वहां मौजूद लोगों के दिल-दिमाग पर गहरा असर छोड़ा है. ऐसे हादसों के बाद कई लोग PTSD (Post-Traumatic Stress Disorder) और सर्वाइवर ट्रॉमा जैसी मानसिक स्थितियों से गुजरते हैं. आइए जानते हैं कि ये समस्याएं क्या होती हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

    PTSD यानी पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर एक मानसिक समस्या है, जो किसी डरावनी या दर्दनाक घटना के बाद होती है. इसमें व्यक्ति बार-बार उस हादसे की यादों में खो जाता है, डर महसूस करता है और सामान्य जीवन में लौटना उसके लिए मुश्किल हो जाता है. यह स्थिति तनाव, बेचैनी और नींद की कमी जैसी दिक्कतें पैदा करती है. वहीं, सर्वाइवर ट्रॉमा तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी बड़े हादसे या आपदा से बच जाता है, लेकिन उसके भीतर यह पछतावा रहता है कि वह बच गया जबकि बाकी लोग नहीं बचे. इस वजह से व्यक्ति लंबे समय तक चिंता, तनाव और खुद को दोष देने की भावना से गुजरता है. दोनों ही स्थितियां व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक सेहत को गहराई से प्रभावित करती हैं.

    PTSD और सर्वाइवर ट्रॉमा में क्या लक्षण दिखते हैं?

    गाज़ियाबाद के जिला MMG हॉस्पिटल में मनोरोग विभाग में डॉ. ए. के. कुमार बताते हैं कि PTSD और सर्वाइवर ट्रॉमा से जूझ रहे व्यक्ति के भीतर लगातार डर, तनाव और असुरक्षा की भावना बनी रहती है. ऐसे लोग उस दर्दनाक घटना को भूल नहीं पाते और बार-बार उसे याद करने लगते हैं. कई बार उन्हें उसी हादसे के सपने या फ्लैशबैक आने लगते हैं, जिससे वे घबरा जाते हैं.

    मामूली आवाज़, गंध या दृश्य भी उन्हें बेचैन कर सकता है. नींद न आना, थकान महसूस होना, चिड़चिड़ापन बढ़ना और दूसरों से दूरी बनाना इसके आम संकेत हैं. कुछ लोग खुद को दोष देने लगते हैं और गिल्ट से घिर जाते हैं. अगर ये लक्षण कई हफ्तों या महीनों तक रहें और व्यक्ति का रोज़ का जीवन, काम या नींद प्रभावित होने लगे, तो यह स्थिति गंभीर मानी जाती है. बिना इलाज के यह डिप्रेशन, पैनिक अटैक या आत्मघाती विचारों तक पहुंच सकती है, इसलिए समय पर काउंसलिंग और थेरेपी लेना जरूरी है.

    कैसे करें बचाव?

    हादसे के बारे में बार-बार बात या विचार करने से बचें.

    भरोसेमंद व्यक्ति या काउंसलर से अपनी भावनाएं साझा करें.

    नियमित रूप से मेडिटेशन और गहरी सांस लेने के व्यायाम करें.

    सोशल मीडिया या न्यूज़ पर बार-बार हादसे की खबरें देखने से बचें.

    जरूरत पड़ने पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें.

  • बिहार में वोटिंग ने पकड़ी तेज रफ्तार! दोपहर 3 बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, क्या टूट पाएगा पिछले बार का रिकॉर्ड?

    बिहार में वोटिंग ने पकड़ी तेज रफ्तार! दोपहर 3 बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, क्या टूट पाएगा पिछले बार का रिकॉर्ड?

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 11 Nov 2025 03:38 PM (IST)

      Bihar Election 2025: दोपहर 3 बजे तक 60.40 फीसदी मतदान

      बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है. लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. दोपहर तीन बजे 60.40 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग किशनगंज में हुई है. यहां 66.10 फीसदी मतदान हुआ है.

    • 11 Nov 2025 03:07 PM (IST)

      Bihar Election Voting Percentage: पहले चरण की तुलना में ज्यादा मतदान

      बिहार में इस बार जोरदार मतदान हो रहा है. पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़िया है. पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 47.62% वोटिंग हो चुकी है.

    • 11 Nov 2025 02:42 PM (IST)

      Bihar Election 2025: 122 में से 80 उम्मीदवारों को मिलेगी जीतः मांझी

      गयाजी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “भारत के गणतंत्र की यही व्यवस्था है कि एक मताधिकार राष्ट्रपति को मिला है और एक ही मत का अधिकार सर्व साधारण व्यक्ति के पास भी है. आज मैंने यहां पर मतदान दिया. हम NDA की वकालत करते रहे हैं. पहले चरण में 65% वोटिंग हुई हैं जिसमें 70% महिलाओं का योगदान रहा है. इस बार भी महिलाओं का योगदान वही रहेगा. हमारे 122 में से कम से कम 80 उम्मीदवार जीतेंगे. यहां पर भी आधे से ज्यादा मत NDA को मिला है.”

    • 11 Nov 2025 02:04 PM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav: किन जिलों में सबसे कम वोटिंग

      बिहार में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 20 जिलों में से 5 जिलों में वोटिंग प्रतिशत 50 के पार चला गया है. जबकि कई जिलों में कुछ स्लो वोटिंग चल रही है. मधुबनी और नवादा में 1 बजे तक 43.39 और 43.95 फीसदी वोट पड़े और 20 जिलों में सबसे कम यहीं पर वोट पड़े हैं.

    • 11 Nov 2025 01:55 PM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav: 5 जिलों में 50 फीसदी वोटिंग

      बिहार में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 20 जिलों में से 5 जिलों में वोटिंग प्रतिशत 50 के पार चला गया है. सबसे अधिक वोट किशनगंज में 51.86 फीसदी पड़े. इसके बाद गया (50.95 फीसदी), जमुई (50.91 फीसदी), बांका (50.07 फीसदी) और कैमूर (49.89 फीसदी) जिला शामिल है.

      1 Pm

    • 11 Nov 2025 01:51 PM (IST)

      Bihar Election Voting Percentage: 1 बजे तक किशनगंज सबसे आगे निकला

      बिहार में दूसरे चरण में तेज मतदान हो रहा है. दोपहर 1 बजे तक वोटिंग मामले में किशनगंज सबसे आगे निकल गया है. यहां 51.86 फीसदी वोट पड़ चुके हैं.

    • 11 Nov 2025 01:45 PM (IST)

      Bihar Election Voting Percentage: 1 बजे तक 47.62% वोटिंग

      बिहार में 122 सीटों पर वोटिंग चल रही है, और बड़ी संख्या में लोग पोलिंग बूथ तक आ रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक 47.62% वोटिंग हो चुकी है.

    • 11 Nov 2025 01:38 PM (IST)

      Bihar Election Voting Live: अररिया के मतदान केंद्र पर कांग्रेस-बीजेपी समर्थक भिड़े

      बिहार चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान आज अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई. कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने का आह्वान किया था.

    • 11 Nov 2025 01:12 PM (IST)

      बिहार में कमल ही खिलेगाः अपर्णा बिष्ट यादव

      बिहार चुनाव पर BJP नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, “PM मोदी ने जिस प्रकार बिहार में चुनाव प्रचार को लीड किया और आपने देखा होगा कि 50 साल पहले वहां की क्या स्थिति थी जब से NDA की सरकार आई है जो चीजें 50 साल पहले बिहार में हो जानी चाहिए थी वो अब हो रही है और जब विपक्ष किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा पाई तो अब इन्होंने वोट चोरी का आरोप लगा दिया. मैं तो कहना चाहती हूं कि इनके जो पूर्वज थे जो राजनीति में बड़े धुरंधर थे तो उन्होंने कितनी वोट चोरी की है ये पूरा देश देख रहा है. बिहार चुनाव का जब परिणाम आएगा तो कमल ही कमल खिला मिलेगा.”

    • 11 Nov 2025 12:55 PM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav: NDA के पक्ष में मतदान हो रहाः अश्विनी चौबे

      भागलपुर में बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “राज्य के तमाम लोगों से मैं यह अपील करना चाहता हूं कि ये लोकतंत्र का महान पर्व है इस महान पर्व को बड़ी खुशहाली से मनाए. सुबह से लोग कतार में लगे हुए हैं. मुझे लग रहा है कि NDA के पक्ष में मतदान हो रहा है. सभी लोग मतदान विकास के नाम पर, विकसित बिहार बनाने के नाम पर कर रहे हैं, NDA की सरकार और सीएम नीतीश कुमार तथा पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और उनके हाथ को मजबूत करने के लिए लोग वोट कर रहे हैं. 2010 के बाद 180 से ज्यादा हमारा रुझान बन रहा जो कि 200 तक जाएगा.”

    • 11 Nov 2025 12:17 PM (IST)

      Bihar Election Voting Percentage: बिहार के वोटर्स में पहले चरण से ज्यादा जोश

      बिहार के वोटर्स में पहले चरण से ज्यादा जोश दिख रहा है. पहले चरण की वोटिंग में सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोट पड़े थे वहीं दूसरे दौर में 11 बजे तक 31.38% वोट पड़ चुके हैं.

    • 11 Nov 2025 12:08 PM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav Voting: 20 जिलों में 11 बजे तक कितनी वोटिंग

      बिहार के 20 जिलों में वोटिंग कराई जा रही है. 11 बजे तक 16 जिलों में 30 फीसदी से अधिक वोट पड़ चुके थे.

      11 Am

    • 11 Nov 2025 12:1 PM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav: इमामगंज में वोटर्स पर दबाव डालने का आरोप

      राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सोशल मीडिया पर आरोप लगाया गया कि गयाजी जिले के इमामगंज विधानसभा के बूथ नंबर 78 और 79 पर अंतरा और मीना नाम की जीविका CM दीदी विकलांग, बुजुर्ग, महिलाओं को असिस्ट करने के बहाने बूथ के अंदर और कई बार वोटिंग कम्पार्टमेंट तक भी जाकर कड़ाही पे वोट डालने के लिए दबाव डाल रही हैं. मतदाताओं को यह दोनों बोल रहे हैं कि हमें सरकार की तरफ से भेजा गया है. कड़ाही पर ही वोट डालो नहीं तो वोटर्स के लिए सभी सरकारी योजना बंद करवा दिए जाएंगे

    • 11 Nov 2025 11:56 AM (IST)

      Rohtas Vidhan Sabha Chunav Voting: प्रशांत किशोर ने डाला वोट

      जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर विधानसभा में अपने पैतृक गांव कोनार में वोट डाल दिया है.

    • 11 Nov 2025 11:48 AM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav Voting: 11 बजे तक 31 से अधिक मतदान

      बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. धीरे-धीरे वोटिंग की रफ्तार बढ़ रही है. सुबह 11 बजे तक बिहार की 122 सीटों पर 31.38 फीसदी मतदान हो चुका है. 9 बजे तक 15 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी.

    • 11 Nov 2025 11:44 AM (IST)

      KutumbaVidhan Sabha Chunav: ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

      औरंगाबाद में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ई-रिक्शा से दूसरे चरण के तहत वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश राम ने कहा, “देश की अर्थव्यस्था डीजल और पेट्रोल पर निर्भर है. डीजल और पेट्रोल जब महंगा हो रहा है तो अर्थव्यवस्था चरमरा रही है. छोटी दूरी को ई-रिक्शा से तय करना चाहिए जिससे पर्यावरण भी ठीक रहता है और अर्थव्यवस्था भी ठीक रहती है.”

    • 11 Nov 2025 11:41 AM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav: सुपौल में महिलाओं में दिखा खासा उत्साह

      सुपौल जिले में भी वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है.

    • 11 Nov 2025 11:18 AM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav: गयाजी जिले में लंबी-लंबी कतारें

      केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के क्षेत्र गयाजी जिले में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

    • 11 Nov 2025 11:13 AM (IST)

      Kishangan District Chunav Voting: किशनगंज जिले में 16 फीसदी वोटिंग

      सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज जिले में भी लगातार वोट डाले जा रहे हैं. 9 बजे तक की वोटिंग में 15.81 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

    • 11 Nov 2025 11:07 AM (IST)

      Bihar Election 2025: चारों तरफ एनडीए ही एनडीए दिख रहाः उपेंद्र कुशवाहा

      सासाराम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “इतनी अच्छी खबर है. चारों तरफ से केवल NDA ही दिख रहा है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. महिला मतदाता पूरे तौर पर उत्साहित होकर वोट डाल कर रही है. रुझान के आधार पर अपेक्षा से कई गुना ज्यादा NDA के पक्ष में परिणाम आने वाला है.”

    • 11 Nov 2025 10:54 AM (IST)

      Bihar Vidhan Sabha Chunav: शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव जारी- सांसद राजेश वर्मा

      भागलपुर में LJP (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने कहा, “ये बढ़ता हुई प्रतिशत स्पष्ट करता है बढ़ती हुई जागरूकता को. जिस तरीके से बिहार के लोग जागरूक होकर अपने मतदान का सदुपयोग कर रहे हैं ये एक बेहतर और विकसित बिहार की नींव को रखने का काम कर रहा है. मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूं. सबके सामूहिक प्रयास से दूसरे चरण का चुनाव पूरे शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.”

    • 11 Nov 2025 10:35 AM (IST)

      Bihar Election 2025: महागठबंधन की जीत के लिए वोट करिएः अजीत शर्मा

      भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने दूसरे चरण की वोटिंग पर कहा, “जनता से मेरी एक ही अपील है जो मैं शुरू से ही कर रहा हूं कि 20 साल की सरकार को जनता ने देखा. कोई काम नहीं हुआ, शिक्षा नहीं है, स्वास्थ्य नहीं है और रोजगार नहीं है. लोग पलायन करके बिहार से बाहर जा रहे हैं. हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए एक-एक वोट दीजिए.”

    • 11 Nov 2025 10:19 AM (IST)

      Bihar Election Voting Percentage: गयाजी में सबसे अधिक, भागलपुर में सबसे कम वोटिंग

      दूसरे चरण में गयाजी जिले में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक वोट पड़े. गयाजी में 15.97 फीसदी वोट पड़े, इसके बाद किशनगज (15.81) और जमुई (15.77) का नंबर है. भागलपुर में सबसे कम 13.43 फीसदी वोट डाले गए.

      Whatsapp Image 2025 11 11 At 10.56.04

    • 11 Nov 2025 10:03 AM (IST)

      Bihar Chunav Voting: गयाजीः DM शशांक शुभंकर ने वोट डाला

      गयाजी के DM शशांक शुभंकर ने बिहार में दूसरे चरण के तहत वोट डाला.

    • 11 Nov 2025 09:36 AM (IST)

      9 बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग

      बिहार में दूसरे चरण के लिए वोटिंग कराई जा रही है. सुबह 9 बजे तक 20 जिलों की 122 सीटों पर 14.55 % वोटिंग हुई है.

    • 11 Nov 2025 09:28 AM (IST)

      धर्मेंद्र की मौत की खबर का बेटी ईशा ने किया खंडन

      अभिनेता धर्मेंद्र की मौत की खबर का बेटी ईशा देवल ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जिंदा हैं और उनकी तबीयत में भी सुधार हो रहा है. जो भी खबरें चल रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं.

    • 11 Nov 2025 09:28 AM (IST)

      चारों तरफ बहुत अच्छा माहौलः दिलीप जायसवाल

      किशनगंज में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से करीब-करीब NDA के सभी उम्मीदवारों से बात करने का मौका मिला. चारों तरफ बहुत अच्छा माहौल है. सभी बूथों पर लंबी लाइन लग गई है. मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि अपना मतदान अवश्य करें.”

    • 11 Nov 2025 09:09 AM (IST)

      मधुबनी में महिला वोटर्स का दिख रहा उत्साह

      मधुबनी जिले में सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं

      • पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने वोट डाला

        बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपना वोट डाल दिया.

      • 11 Nov 2025 08:37 AM (IST)

        मोतिहारीः मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने डाला वोट

        मोतिहारी में बिहार सरकार में मंत्री और हरसिद्धि सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने दूसरे चरण के तहत आज वोट डाला.

      • 11 Nov 2025 08:22 AM (IST)

        बिहार में बदलाव के लिए करें वोटः प्रशांत किशोर

        जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए. बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए. अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए. जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया था उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए.”

      • 11 Nov 2025 08:01 AM (IST)

        मैं माफी मांगती हूंः उम्मीदवार ज्योति सिंह

        रोहतास के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा, “जनता से मैं बस इतना ही कहूंगी बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें. बस एक मौका चाहती हूं. जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं. लोग भी आकर बोल रहे हैं. परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा.”

      • 11 Nov 2025 07:50 AM (IST)

        दिल्ली ब्लास्ट: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

        दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के होटल्स में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया है. पुलिस की टीम ने होटल सभी होटल्स के रजिस्टर चेक किए.. इस दौरान पुलिस को 4 लोगों पर शक हुआ. चारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

      • 11 Nov 2025 07:44 AM (IST)

        विकास के लिए NDA को जिताएंः मंत्री श्रवण

        बिहार में दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग को लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “मैं वोटर्स से अपील करता हूं कि 2005 से पहले और बाद की स्थिति का मूल्यांकन करके वोट दें. अपने बच्चों का भविष्य के निर्माण के लिए NDA को जिताएं.”

      • 11 Nov 2025 07:28 AM (IST)

        संजय जायसवाल ने बेतिया में डाला वोट

        बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के बेतिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

      • 11 Nov 2025 07:14 AM (IST)

        हमने विपक्षी गठबंधन को पीछे छोड़ाः मंत्री अशोक चौधरी

        बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “वोटर्स हमारे पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट करें और बिहार के विकास को ताकत दें. पहले चरण के चुनाव में ही हमने INDI गठबंधन को बहुत पीछे छोड़ दिया है. दूसरे चरण में हमारी और अच्छी स्थिति होगी.”

      • 11 Nov 2025 07:11 AM (IST)

        6 राज्यों-1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 सीटों पर भी वोटिंग

        देश के 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरनतारन, मिज़ोरम में डम्पा और ओडिशा में नुआपाड़ा में आज वोट डाले जा हो रहे हैं.

      • 11 Nov 2025 06:59 AM (IST)

        खूब करें वोटिंग, और नया रिकॉर्ड बनाएंः पीएम मोदी

        बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मतदान की अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

      • 11 Nov 2025 06:55 AM (IST)

        बिहारः 8,491 पोलिंग बूथ संवेदनशील

        बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के तहत 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए कुल 45,399 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. राज्य पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, करीब 8,491 पोलिंग बूथ को संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया गया है, जहां सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती और खास तौर पर निगरानी रहेगी.

      • 11 Nov 2025 06:42 AM (IST)

        वोटिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

        बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आज मंगलवार को होने वाली वोटिंग के दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

      Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दूसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग कराई जा रही है. इस दौरान 3.70 करोड़ से अधिक वोटर अपने जनप्रतिनिधि के लिए वोट डाल रहे हैं. इस अंतिम चरण के मतदान में 20 जिलों की 122 सीटों पर 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. वोटिंग के लिए 45399 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं. इस बीच सभी की नजरें, गया टाउन, बेतिया, चैनपुर, चकाई, अमरपुर, छातापुर और जमुई जैसी प्रमुख सीटों पर सबकी नजर है, जहां प्रेम कुमार, रेणु देवी, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, नीरज कुमार सिंह बबलू और श्रेयसी सिंह जैसे कई कद्दावर मंत्री और मौजूदा विधायक अपनी सीटें बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

      इससे पहले 6 नवंबर को हुए पहले चरण में 65.08 फीसदी मतदान किया गया था, जो राज्य के विधानसभा चुनाव इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान है. यह आंकड़ा 2020 के चुनावों में दर्ज 57.29 फीसदी मतदान से काफी ज़्यादा है. 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ. बिहार चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को सुबह शुरू होगी और शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

      इस बीच, राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने अपनी नवगठित पार्टी जन सुराज के ज़रिए बिहार की राजनीति में एक वैकल्पिक आवाज के रूप में अपनी स्थिति बनाने की कोशिश की है. जन सुराज ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा है. सत्तारूढ़ एनडीए के इस समय विधानसभा में 132 विधायक हैं, जो बहुमत के लिए आवश्यक 122 के आंकड़े से काफी ज्यादा हैं. अबकी बार मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतरता और स्थिरता की परीक्षा है, जबकि आरजेडी के नेतृत्व वाले विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव सत्ता विरोधी लहर और युवा असंतोष का लाभ उठाकर राजनीतिक बदलाव की पटकथा लिखने का एक अवसर है.

  • प्रदूषण का कहर! ग्रैप 3 लागू होते ही दिल्ली में $5$वीं तक के स्कूल ‘हाइब्रिड मोड’ में, NCR में भी जल्द फैसला संभव

    प्रदूषण का कहर! ग्रैप 3 लागू होते ही दिल्ली में $5$वीं तक के स्कूल ‘हाइब्रिड मोड’ में, NCR में भी जल्द फैसला संभव

     दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है. ठंड में मामूली बढ़त के साथ ही कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. मसलन, कई जगहों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 800 से अधिक दर्ज किया गया है. इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप 3 लागू करने का फैसला किया है. इसके बाद दिल्ली सरकार ने भी 5वीं तक के स्कूलों काे हाइब्रिड मोड में चलाने का फैसला लिया है.

    किन स्कूलों में लागू होगा फैसला

    वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप 3 लागू कर दिया है. इसके बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का निर्देश दिया है. ये फैसला दिल्ली के सभी सरकार, प्राइवेट, एडेड स्कूलों में लागू होगा. यानी दिल्ली में संचालित सभी तरह के स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित होंगी. अगले आदेश तक ये व्यवस्था प्रभावी रहेगी.

    हाइब्रिड मोड में कैसे संचालित होती हैं कक्षाएं

    दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का निर्देश दिया है. हाइब्रिड मोड में कैसे स्कूल चलेंगे? इस सवाल का जवाब है कि स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में चलेंगे. मसलन, शिक्षकों को स्कूल ऑना होगा और बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. तो वहीं अगर इस बीच में प्रदूषण कम होता है तो बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है.

    NCR के अन्य शहरों में जल्द फैसला

    दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का फैसला लिया है, लेकिन अभी NCR के अन्य शहर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत जिला प्रशासन ने अभी इस संबंध में फैसला नहीं लिया है, लेकिन ग्रैप-3 लागू किए जाने के बाद NCR के अन्य शहरों में भी ये व्यवस्था लागू होगी.

    ग्रैप-3 कब लगाया जाता है

    सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अपने एक फैसले में ग्रैप-3 लागू करने की व्यवस्था निर्धारित की थी, जिसके तहत अगर AQI 350 के पार पहुंचता है तो ग्रैफ-3 लागू किया जाएगा. वहीं ग्रैप-3 के लागू होने के बाद स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करने पर फैसला लिया जा सकता है.

  • दिल्ली ब्लास्ट का सीधा PAK कनेक्शन! फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना निकली जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी, बड़ा खुलासा

    दिल्ली ब्लास्ट का सीधा PAK कनेक्शन! फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना निकली जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी, बड़ा खुलासा

    दिल्ली धमाके के सुराग उस फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ते दिख रहे हैं, जिसे कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा से लखनऊ तक चलाए गए ऑपरेशन में उजागर किया था. कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील और लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीना शाहिद को गिरफ्तार किया गया.

    अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि डॉ. शाहीना शाहिद सिर्फ एक सामान्य डॉक्टर नहीं, बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग जमात उल मोमिनात की भारत में कमांडर थी. सूत्रों के अनुसार, इस संगठन की पाकिस्तान में हेड सादिया अजहर है जो मसूद अजहर की बहन और कंधार हाईजैक केस के मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर की पत्नी है. यानि, फरीदाबाद से गिरफ्तार यह डॉक्टर सीधे जैश के आतंकी परिवार से जुड़ी थी. अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या दिल्ली ब्लास्ट इसी नेटवर्क की अगली कड़ी था.

    दिल्ली ब्लास्ट का फरीदाबाद कनेक्शन

    दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में सोमवार शाम 6.52 बजे धमाका हुआ था. इसमें 2 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है. इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है. पुलिस का कहना है कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900kg विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया था. इस कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील और लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया था.

    लखनऊ कनेक्शन ने बढ़ाई चिंता

    जांच में यह भी सामने आया कि शाहीना के लखनऊ से पुराने पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. उसके दादा-दादी लालबाग इलाके में रहते थे और बचपन में वह कई बार लखनऊ आ चुकी थी. भले ही इस लिंक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

    एमबीबीएस स्टूडेंट से खुला बड़ा राज़

    पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ जब 30 अक्टूबर को फरीदाबाद के धौज इलाके से अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्र डॉ. मुज्जमिल अहमद को STF ने गिरफ्तार किया. उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ. पूछताछ में मुज्जमिल ने शाहीना शाहिद का नाम लिया. और जब जांच में उसकी लक्ज़री कार से AK-47 राइफल और कई मैगजीन मिलीं तो पुलिस हैरान रह गई, क्योंकि उस कार की आरसी डॉक्टर शाहीना के नाम पर थी. शाहीना एक प्रतिष्ठित अस्पताल में प्रैक्टिस करती थीं, जिससे उस पर किसी को शक नहीं हुआ. अब एजेंसियां उनके कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया चैट्स की गहन जांच कर रही हैं.

  • i20 कार का 11 घंटे का ‘डेथ रूट’! दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का पूरा मैप सामने, जांच एजेंसियां कर रही हैं अहम खुलासे

    i20 कार का 11 घंटे का ‘डेथ रूट’! दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का पूरा मैप सामने, जांच एजेंसियां कर रही हैं अहम खुलासे

    दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट की जांच में पुलिस को उस हुंडई i20 कार का रूट मैप मिल गया है, जिसमें धमाका हुआ था. जांच में सामने आया है कि ये कार फरीदाबाद से लाल किले की तरफ करीब 11 घंटे पहले निकली थी और रास्ते में कई जगहों से गुजरी थी. सीसीटीवी की जांच के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे कार फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी.

    इसके बाद सुबह 8:13 बजे ये कार बदरपुर टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई. सुबह 8:20 बजे, कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप के करीब देखी गई. दोपहर 3:19 बजे कार लाल किला परिसर के पास बनी पार्किंग में दाखिल हुई. वहां करीब तीन घंटे तक पार्क रही. शाम 6:22 बजे कार पार्किंग से बाहर निकली और लाल किले की तरफ बढ़ी. सिर्फ 24 मिनट बाद यानी शाम 6:52 बजे, चलते-चलते कार में जोरदार धमाका हुआ.

    कार का नंबर क्या?

    जिस कार में ब्लास्ट हुआ उसका नंबर HR 26 CE 7674 है. वह 29 अक्टूबर को खरीदी गई थी. उस समय इस कार का प्रदूषण कराया गया था और उस वक्त कार के साथ तीन लोग मौजूद थे.

    आई 20 कार फरीदाबाद के रॉयल कार जॉन से बेची गई थी. यह कार पुलवामा के रहने वाले तारीक ने खरीदी थी. तारीक को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन फरीदाबाद से जुड़ता नजर आ रहा है.

    पुलिस को क्या-क्या शक?

    ब्लास्ट में डॉक्टर उमर मोहम्मद के रोल को लेकर दिल्ली पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है. बता दें कि कल फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में जैश से जुड़े मॉड्यूल से अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था और जिस i 20 कार में ब्लास्ट हुआ वो भी दिल्ली में उसी तरफ़ बदरपुर बॉर्डर से एंट्री करते दिखी थी. इसीलिए शक है कि कार में मॉड्यूल फरार संदिग्ध डॉक्टर उमर ही सवार था.

    पुलिस को शक है कि फरीदाबाद से 20 टाइमर मिले थे. आखिर क्यों आई20 कार को करीब साढ़े तीन घंटे पार्किंग में रखा गया. पुलिस जांच कर रही है कि क्या ब्लास्ट में टाइमर का इस्तेमाल हुआ था.

  • बिहार चुनाव का आखिरी इम्तिहान! 3.70 करोड़ मतदाता, 122 सीट और 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, अंतिम चरण का मतदान शुरू

    बिहार चुनाव का आखिरी इम्तिहान! 3.70 करोड़ मतदाता, 122 सीट और 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, अंतिम चरण का मतदान शुरू

    बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इस दौरान बिहार के करीब 3.70 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं. बताया जा रहा है कि बिहार के अन्य राज्यों से जुड़ी सीमा पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहीं दिल्ली में सोमवार शाम हुए ब्लास्ट के बाद बिहार पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. वहीं मतदान 45,399 मतदान केंद्रों पर होगा, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.

    अंतिम चरण के मतदान को लेकर चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मतदान को लेकर EVM डिस्पैच कर दिया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है. वहीं मतदान के लिए EVM के साथ रवाना हुए पीठासीन पदाधिकारी भी इस मतदान को लेकर काफी उत्साहित है. सभी को मतदान केंद्रों के आसपास ही ठहराया गया है.

    नीतीश सरकार आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों का होगा फैसला

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के भाग्य का भी फैसला होना है. अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, ये सभी नेपाल की सीमा से सटे हुए जिले हैं. अधिकतर जिले सीमांचल क्षेत्र में आते हैं, जहां मुस्लिम आबादी का घनत्व अधिक है. ऐसे में यह चरण सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. एक ओर महागठबंधन अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थन पर भरोसा कर रहा है, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विपक्ष पर “घुसपैठियों की रक्षा” का आरोप लगा रहा है.

    जदयू और बीजेपी के ये दो नेता क्या आठवीं बार जीत पाएंगे

    अंतिम चरण के मतदान में प्रमुख उम्मीदवारों में जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य बिजेंद्र प्रसाद यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका राजनीतिक वजूद भी इस चुनाव में दांव पर है. वह सुपौल सीट से लगातार आठवीं बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री प्रेम कुमार भी गया टाउन सीट से लगातार आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने 1990 से लगातार सात बार इस सीट पर जीत हासिल की है.

    इन नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी

    वहीं इसके अलावा भाजपा की रेनू देवी (बेतिया), नीरेज कुमार सिंह बबलू (छातापुर) और जद (यू) की लेशी सिंह (धमदहा), शीला मंडल (फुलपरास) और जामा खान (चैनपुर) की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. भाजपा के एक अन्य प्रमुख नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार सीट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं. कटिहार जिले की बलरामपुर और कदवा सीटों से क्रमशः भाकपा (माले) लिबरेशन के महबूब आलम और कांग्रेस के शकील अहमद खान लगातार तीसरी जीत के प्रयास में हैं.

    ‘हम’ और ‘रालोमो’ की भी परीक्षा

    दूसरे चरण का चुनाव राजग के दो सहयोगी दलों हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) की ताकत की भी परीक्षा माना जा रहा है. दोनों दलों को छह-छह सीटें मिली हैं. ‘हम’ की सभी छह सीटों पर इसी चरण में मतदान होना है. इनमें इमामगंज, बाराचट्टी, टेकारी और सिकंदरा सीटें पार्टी के पास हैं और मौजूदा विधायक फिर से मैदान में हैं.

    जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने झोंकी ताकत

    गौरतलब है कि हम प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में गया से जीतने से पहले छोड़ी थी. उपचुनाव में यह सीट उनकी बहू दीपा मांझी ने जीती थी, जबकि बाराचट्टी सीट दीपा की मां ज्योति देवी के पास है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा, जिसकी स्थापना दो वर्ष पहले हुई थी और अभी उसकी विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, इस बार छह उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता (सासाराम) और उनके करीबी सहयोगी माधव आनंद (मधुबनी) भी शामिल हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही दलों ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है.

    कई दलबदलू उम्मीदवार भी मैदान में

    राज्य कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम (कुटुंबा) आरक्षित सीट से लगातार दूसरी बार जीत की कोशिश में हैं. कई दलबदलू उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इनमें मोहानिया की विधायक संगीता कुमारी शामिल हैं, जिन्होंने 2020 में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी और अब भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं. नवादा की विधायक विभा देवी हाल ही में राजद छोड़कर जद (यू) में शामिल हुई हैं. इसी तरह कांग्रेस कोटे से मंत्री रहे मुरारी गौतम ने पिछले वर्ष नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने के बाद राजग का रुख किया और अब वे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर अपनी पुरानी सीट चेनारी से मैदान में हैं.

    7.69 लाख युवा मतदाता निभाएंगे अहम भूमिका

    दूसरे चरण के 3.7 करोड़ मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं हैं। इनमें से 2.28 करोड़ मतदाता 30 से 60 वर्ष की आयु के बीच हैं, जबकि 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 7.69 लाख है. नवादा जिले की हिसुआ सीट में सबसे अधिक मतदाता (3.67 लाख) हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी सीटों पर सबसे अधिक प्रत्याशी (22-22) मैदान में हैं. वहीं, पहले चरण में 121 सीटों पर 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, जिसे राज्य का “अब तक का सबसे अधिक” मतदान बताया गया.

  • नहीं बचेगा कोई गुनहगार! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सरकार का बड़ा फैसला

    नहीं बचेगा कोई गुनहगार! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सरकार का बड़ा फैसला

    देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को हुए ब्लास्ट में 10 लोगों की जान चली गई थी. इसके साथ ही 24 लोग घायल हुए हैं. ब्लास्ट के बाद से ही देशभर में सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन जारी है. जम्मू से लेकर यूपी तक में छापेमारी की जा रही है. अब इस पूरे मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान भी सामने आया है. इसमें उन्होंने साफ कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

    रक्षांत्री मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि दिल्ली में ब्लास्ट को अंजाम देने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं. समय आने पर पूरे मामले की जांच सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच बाद में आएगी लेकिन अभी से क्लियर कर दे रहा हूं किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.”

    राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं कल दिल्ली में हुई दुखद घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस गहन दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और सांत्वना प्रदान करें. मैं अपने नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जाँच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जाँच कर रही हैं. जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे. मैं देश को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.”

    अब तक क्या- क्या हुआ इस मामले में एक्शन?

    ब्लास्ट के बाद पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ कार से सवार डॉ. उमर के परिवार को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे इस पूरे ब्लास्ट को लेकर जानकारी ली जा रही है. उमर की भाभी ने भी साफ किया कि उमर ने कॉल करने के लिए मना किया था. इसके पीछे की वजह उसने कोई जरूरी काम बताया था. पुलिस ने उमर के भाई और मां को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के साथ-साथ डीएनए सैंपल लिए जाएंगे, जिससे ही शव की पहचान हो पाएगी.

    लाल किले को किया गया बंद

    सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन के 2 गेट बंद कर दिए हैं. इसके साथ ही लाल किले को भी 13 नवंबर तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर UAPA के तहत FIR दर्ज की है। सुरक्षा एजेंसियों ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है.

  • सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका मंजूर, जेल से होगी रिहाई, फैसले से हड़कंप

    सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका मंजूर, जेल से होगी रिहाई, फैसले से हड़कंप

    सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका स्वीकार कर ली है. इससे सुरेंद्र कोली के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. कोली 12 मामलों में पहले ही बरी हो चुका अब तक वह सिर्फ रिम्पा हलदर मामले में दोषी होने के चलते जेल में था. सुप्रीम कोर्ट ने आज 2011 में आया अपना आदेश बदल दिया है. इसके साथ ही उसे जेल से रिहा करने का आदेश भी दिया है.

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरेंद्र कोली को 12 मामलों में बरी कर दिया था. इसी के बाद कोलीर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की गई थी. कोली पर आरोप था कि उसने साल 2011 में 15 साल की नाबालिग की हत्या की थी. इसी मामले में उसे दोषी पाया गया था.

    सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने फरवरी, 2011 का फैसला पलटते हुए उसकी दोषसिद्धी को रद्द कर दिया. क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ ने कोली को रिहा करने का आदेश दिया है.

    तत्काल रिहा करने का दिया आदेश

    सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि याचिका को स्वीकार किया जाता है. इसके साथ ही 2011 की पुनर्विचार निर्णय को वापस लिया जाता है. इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश रद्द किया जाता है. याचिकाकर्ता बरी किया जाता है, सजा रद्द की जाती हैं. अभियुक्त को तत्काल रिहा किया जाए. न्यायमूर्ति नाथ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को आरोपों से बरी किया जाता है. याचिकाकर्ता को तत्काल रिहा किया जाए.

    नाले से हुए थे कंकाल बरामद

    कोली की क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर को टिप्पणी की थी कि दोषसिद्धि केवल एक बयान और रसोई के चाकू की बरामदगी के आधार पर हुई थी. यह भी कहा था कि बाकी मामलों में बरी होने से एक असामान्य स्थिति पैदा हो गई है.

    निठारी हत्याकांड 2005 और 2006 के बीच हुआ था. यह मामला दिसंबर 2006 में तब लोगों के ध्यान में आया जब नोएडा के निठारी गांव में एक घर के पास नाले में कंकाल मिले थे. इसके बाद यह पता चला कि मोनिंदर सिंह पंढेर उस घर का मालिक था और कोली उसका घरेलू नौकर था.

  • बिहार चुनाव के बीच सीक्रेट मीटिंग! नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर अचानक पहुंचना, फिर पार्टी दफ्तर जाना, बदल रहे हैं राजनीतिक समीकरण?

    बिहार चुनाव के बीच सीक्रेट मीटिंग! नीतीश कुमार का ललन सिंह के घर अचानक पहुंचना, फिर पार्टी दफ्तर जाना, बदल रहे हैं राजनीतिक समीकरण?

    बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव मोड में नजर आए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह के आवास पर पहुंचे और उसके बाद सीएम प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचे.

    मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह 7 बजे के करीब राज्य में दूसरे चरण के मतदान को लेकर के प्रक्रिया शुरू हुई. इसके कुछ ही देर के बाद सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि आवास पर पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में जारी मतदान और राजनीतिक परिदृश्य पर ललन सिंह के साथ चर्चा की.

    प्रदेश जदयू कार्यालय पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पूरे परिसर का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं से बातचीत भी की. प्रदेश कार्यालय में सीएम ने करीब 25 मिनट तक का अपना वक्त गुजारा. सीएम के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे.

    चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश रहे एक्टिव

    बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार ने काफी एक्टिव रहकर के अपना चुनाव प्रचार किया था. सीएम नीतीश कुमार ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से विकास को ध्यान में रहकर मतदान करने की अपील की थी. वहीं, उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.’ दरअसल, बिहार में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को कराया जा रहा है. 122 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. रिजल्ट 14 नवंबर को जारी किया जाएगा.