Blog

  • फिल्मी स्टाइल में सूदखोर दबोचा! वीरेंद्र तोमर को पकड़ने पुलिस बनी इलेक्ट्रीशियन, पहले बिजली काटी, फिर फ्लैट में घुसकर किया गिरफ्तार

    फिल्मी स्टाइल में सूदखोर दबोचा! वीरेंद्र तोमर को पकड़ने पुलिस बनी इलेक्ट्रीशियन, पहले बिजली काटी, फिर फ्लैट में घुसकर किया गिरफ्तार

    रायपुर। सूदखोरी और धमकी देकर वसूली करने वाला चर्चित सूदखोर वीरेंद्र तोमर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में है। शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सिरोल थाना क्षेत्र की विंडसर हिल्स टाउनशिप से गिरफ्तार हुए तोमर को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क, सहयोगियों और फरार चल रहे भाई रोहित तोमर के ठिकानों का पता लगा रही है।

    तीन दिन तक पुलिस घात लगाती रही, फिर चली ‘फिल्मी’ चाल

    पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए तोमर की लोकेशन ट्रेस कर ली थी, लेकिन वह लगातार फ्लैट के अंदर बंद था। आखिरकार शनिवार को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने सोसाइटी के प्रमुख से बात कर फ्लैट की बिजली कटवाई। इसके बाद एक जवान को इलेक्ट्रीशियन बनाकर भेजा गया।

    जवान ने अपना हुलिया मिस्त्री जैसा बनाया और सोसाइटी में प्रवेश किया। जब वह तोमर के फ्लैट तक पहुंचा, तब वहां काम करने वाला कुक भी मौजूद था। मौके का फायदा उठाकर जवान ने चुपके से तोमर की फोटो खींची और टीम को भेजी। ओके का संकेत मिलते ही पुलिस की बाकी टीम अंदर घुस गई और तोमर को दबोच लिया।

    करोड़पतियों की कॉलोनी में छिपा था सूदखोर

    विंडसर हिल्स टाउनशिप ग्वालियर की पाश और हाई सिक्योरिटी कॉलोनी मानी जाती है, जहां करोड़ों रुपये के फ्लैट हैं। यहां नेताओं, अफसरों और बड़े व्यापारियों के घर हैं। सवाल उठ रहा है कि इतनी महंगी कालोनी में तोमर कैसे और किसके माध्यम से रह रहा था। माना जा रहा है कि इस पूरे नेटवर्क में कई प्रभावशाली लोगों की भूमिका सामने आ सकती है।

    सहयोगी फरार, कई नाम आ सकते हैं सामने

    पुलिस अब वीरेंद्र तोमर से उसके सहयोगियों के नाम और आर्थिक लेनदेन की जानकारी जुटा रही है। कई ऐसे सहयोगी हैं, जो गिरफ्तारी के बाद से अचानक शहर छोड़कर गायब हैं। जांच में और भी नए नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

    क्या है मामला

    वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर राजधानी समेत प्रदेशभर में लंबे समय से सूदखोरी, रंगदारी और धमकी देकर संपत्ति हड़पने जैसे मामलों में सक्रिय थे। पुलिस को इनके खिलाफ दर्जनों शिकायतें मिली थीं, लेकिन रसूख और नेटवर्क के चलते कार्रवाई मुश्किल हो रही थी। हाल ही में बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की और वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर लिया।

    एक महीने में सात एफआईआर

    तोमर ब्रदर्स के खिलाफ जून महीने में मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के सात मामले दर्ज हुए थे। इनमें एक केस तेलीबांधा और छह पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हैं। किसी भी केस में पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। दोनों एफआइआर के बाद उत्तर प्रदेश भाग गए, वहां से राजस्थान और बाद में मध्य प्रदेश पहुंचे।

    केवल कपड़े सुखाने के लिए हाथ बाहर निकालता था

    पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरेंद्र तोमर करीब दो महीने से उसी आलीशान फ्लैट में छिपा हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने खुद को पूरी तरह फ्लैट में बंद कर लिया था। पुलिस के डर से वह गैलरी तक में नहीं निकलता था और जरूरत पड़ने पर केवल कपड़े सुखाने के लिए हाथ बाहर निकालता था और कपड़े वहीं गिरा देता था।

  • भूपेश बघेल सरकार की ‘बांड नीति’ पर विवाद! रुपये के बदले जमीन गिरवी रखने की शर्त पर डॉक्टर्स की चुनौती, कोर्ट जाने की तैयारी

    भूपेश बघेल सरकार की ‘बांड नीति’ पर विवाद! रुपये के बदले जमीन गिरवी रखने की शर्त पर डॉक्टर्स की चुनौती, कोर्ट जाने की तैयारी

    रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की बांड नीति के खिलाफ राज्य के डॉक्टर अब कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। करीब 70 विद्यार्थी अधिवक्ताओं से सलाह लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। राज्य में मेडिकल शिक्षा पूरी करने के बाद डॉक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में अनिवार्य सेवा देनी होती है।

    कांग्रेस शासनकाल में वर्ष 2020 में लागू नियम के तहत यदि इस अवधि में कोई छात्र उच्च शिक्षा (पीजी व सुपरस्पेशियलिटी) के लिए चयनित होता है, तो उसे एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के लिए 25-50 लाख रुपये बांड राशि भरनी या इसके बदले में जमीन गिरवी रखनी होती है।

  • Delhi Lal Quila Blast: इतने दिनों तक लाल किला बंद, पर्यटकों की Entry पर भी रोक

    Delhi Lal Quila Blast: इतने दिनों तक लाल किला बंद, पर्यटकों की Entry पर भी रोक

    दिल्ली के लाल किला परिसर के पास गत शाम हुए बम धमाके के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अब तक इस धमाके में  13 लोगों की मौत हो चुकी है।

    PunjabKesari

    घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और दिल्ली पुलिस ने लाल किला को 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है, ऐसे में अब 13 नवंबर तक किसी भी सैलानी को लाल किला परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)  को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अपराध स्थल की जांच अभी जारी है, इसलिए लाल किला को अस्थायी रूप से बंद रखा जाए। पुलिस के पत्र में लिखा गया है, “10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किला चौक के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर खड़ी एक कार में बम विस्फोट हुआ।

    घटनास्थल की जांच अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए अनुरोध किया जाता है कि 11 नवंबर से 13 नवंबर 2025 तक लाल किला सैलानियों के लिए बंद रखा जाए।” फिलहाल NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें धमाके के हर पहलू की जांच में जुटी हैं।

  • दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ी खबर, पुलवामा से पकड़े गए संदिग्ध, होंगे बड़े खुलासे

    दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ी खबर, पुलवामा से पकड़े गए संदिग्ध, होंगे बड़े खुलासे

    दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पुलवामा के अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के पम्पोर इलाके से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस मामले के तार सीधे-सीधे पुलवामा से जुड़ रहे हैं।

    हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान तारिक अहमद मलिक, आमिर राशिद और उमर राशिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आमिर राशिद और उमर राशिद दोनों भाई हैं। वहीं उमर राशिद अभी पम्पोर थाने में है और तारिक व आमिर को श्रीनगर लाया गया है। बता दें कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ है वह तारिक ने डॉ. उमर को दी थी जो कि ब्लास्ट में मारा गया है। संदिग्धों से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

  • पंजाब में Red Alert के बीच बड़ी खबर, हथियारों सहित गिरफ्तार किए आरोपियों के बड़े खुलासे

    पंजाब में Red Alert के बीच बड़ी खबर, हथियारों सहित गिरफ्तार किए आरोपियों के बड़े खुलासे

    फिरोजपुर: दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद जहां पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी है, वहीं इस बीच फिरोजपुर पुलिस ने पाकिस्तान आधारित तस्कर से संपर्क रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, 4 मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

    PunjabKesari

    पूछताछ के दौरान विक्रमजीत सिंह ने कबूल किया कि उसके सीधे संपर्क पाकिस्तान में बैठे तस्कर सिकंदर से थे, जिससे वह अवैध हथियार मंगवाता था। उसके खुलासे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद की हैं। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने पाकिस्तानी हैंडलरों के निर्देश पर स्थानीय नेटवर्क को हथियार सप्लाई करता था। गिरफ्तारी के बाद एक पुराने मामले का भी खुलासा हुआ है, जिसमें इसी नेटवर्क के जरिए एक ए.के.-47 राइफल मंगवाई गई थी।

    पुलिस ने जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों की तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि विदेशी हैंडलरों और स्थानीय सहयोगियों सहित पूरे सप्लाई नेटवर्क की पहचान की जा सके। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को खत्म करने और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

  • Red Alert के बाद Punjab में हड़कंप, सभी Entry Points पर तैनात पुलिसबल

    Red Alert के बाद Punjab में हड़कंप, सभी Entry Points पर तैनात पुलिसबल

    मोगा : बीती शाम दिल्ली में हुए बड़े धमाके के बाद पंजाब भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है और जगह-जगह नाकाबंदी की गई है।

    मोगा पुलिस की ओर से भी विशेष तौर पर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि माननीय डीजीपी और एसएसपी के निर्देशों के अनुसार मोगा में रेड अलर्ट के बाद विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

  • दिल्ली में धमाका, अमेरिका में हलचल! जताई गहरी चिंता, जारी की एडवाइजरी!

    दिल्ली में धमाका, अमेरिका में हलचल! जताई गहरी चिंता, जारी की एडवाइजरी!

    राजधानी दिल्ली में हुए घातक धमाके के बाद अमेरिका ने गहरी चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है और लगातार जानकारी इकट्ठा कर रहा है।

    अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद की स्थिति पर नज़दीकी नज़र रख रहे हैं। प्रभावित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।” इसके साथ ही, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    इधर, घटना स्थल पर दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और खुफिया एजेंसियां पहुँच चुकी हैं। प्रारंभिक जांच जारी है और विस्फोट की प्रकृति तथा इसके पीछे की वजहों को तलाशा जा रहा है। हताहतों की आधिकारिक संख्या और नुकसान का विवरण अभी सामने नहीं आया है।

    धमाके के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है, खासकर बाज़ारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस सतर्क है। सरकारी एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्ट आने के बाद स्थिति को लेकर और जानकारी साझा की जाएगी।

  • कबड्डी खिलाड़ी के हत्यारों ने पंजाब पुलिस के CIA इंचार्ज को मारी गोली! टोल प्लाजा पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

    कबड्डी खिलाड़ी के हत्यारों ने पंजाब पुलिस के CIA इंचार्ज को मारी गोली! टोल प्लाजा पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

    समराला : मानकी के कबड्डी खिलाड़ी गुरिंदर सिंह किंदा की एक हफ्ता पहले गोलियां मार कर हत्या करने वाले आरोपियों का सोमवार देर शाम पुलिस से मुकाबला हो गया। इस दौरान सीआईए स्टाफ खन्ना के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर नरपिंदर सिंह गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर करण मादपुर घायल हो गया, जबकि उसका एक अन्य साथी छत से कूदकर भागने की कोशिश में घायल हो गया।

    एस.एस.पी. खन्ना डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि समराला पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी हरकरण सिंह उर्फ ​​करण निवासी गांव मादपुर, गुरतेज सिंह उर्फ ​​तेजी बासी निवासी गांव चक सराय, राजवीर सिंह निवासी गांव चक सराय, जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सू और जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सू निवासी गांव मादपुर को तरनतारन से गिरफ्तार किया था।

    पूछताछ के बाद देर शाम जैसे ही उन्हें वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए सरहिंद नहर के नीलों पुल के पास कुब्बे टोल प्लाजा की एक बंद इमारत में ले जाया गया, गैंगस्टर करण मादपुर ने वहां छिपाई गई 32 बोर की पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पहले गांव मानकी निवासी धर्मवीर सिंह उर्फ ​​धर्मा और उसके साथियों ने गैंगस्टर करण मादपुर के पिता के साथ मारपीट की थी। इसी रंजिश को ध्यान में रखते हुए करण मादपुर व उसके साथी गांव मानकी में धर्मवीर उर्फ ​​धर्मा को मारने के लिए फायरिंग करने गए थे, लेकिन इस दौरान धर्मवीर सिंह धर्मा को गोली लग गई, जबकि पीछे खड़ा गुरिंदर सिंह उर्फ ​​किंदा गोली लगने से मारा गया।

  • सामने आया पुलवामा कनेक्शन, हुआ अब तक का बड़ा खुलासा

    सामने आया पुलवामा कनेक्शन, हुआ अब तक का बड़ा खुलासा

    दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला सोमवार देर रात हुए धमाके से दहल उठा। विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास का इलाका हिल गया और पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक अलर्ट पर आ गईं। शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि यह धमाका किसी आम अपराधी गिरोह का नहीं बल्कि ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का काम था, जिसमें डॉक्टर और शिक्षित प्रोफेशनल लोग शामिल थे।

    पुलिस के मुताबिक, जिस कार में धमाका हुआ वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद की थी। बताया जा रहा है कि उमर पहले से ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच के घेरे में था। दो साथियों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद उमर घबरा गया और उसने लाल किले के पास कार में लगे बम को खुद ही ट्रिगर कर दिया। दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए UAPA और Explosive Substances Act के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इसे आतंकी साजिश मानकर जांच कर रही है।

    धमाके से कुछ घंटे पहले फरीदाबाद के दो मकानों से करीब 2,900 किलो विस्फोटक, राइफलें, हैंडगन और टाइमर बरामद किए गए थे। ये मकान डॉ. मुझम्मिल शकील ने किराए पर लिए थे, जो अब इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क पढ़े-लिखे लोगों का आतंक मॉड्यूल था। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर और प्रोफेशनल शामिल थे, जिनके हैंडलर पाकिस्तान से निर्देश दे रहे थे।  ये लोग देश विरोधी गतिविधियों और आतंकी संगठनों के समर्थन में काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी ही थी कि अचानक तेज़ धमाका हुआ। आसपास की कई गाड़ियां जल उठीं, लोग चीखने लगे। इस हादसे में 9 लोगों की मौत और कई घायल हुए। वहीं अब पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट जारी है और सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

  • पंजाब में आज लगेगा लंबा Power Cut !

    पंजाब में आज लगेगा लंबा Power Cut !

    पंजाब के कई इलाकों में आज लंबा बिजली कट लगने वाला है। पंजाब बिजली विभाग जरूरी मरम्मत और रखरखाव के चलते कई जगहों पर बिजली बंद रखेगा, जिसकी जानकारी शहरों में पहले से दे दी गई है और समय भी तय कर दिया गया है।

    नूरपुरबेदी (भंडारी): अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ के हवाले से जारी किए गए एक बयान के माध्यम से पावरकॉम अधिकारी ने बताया कि 11 नवम्बर, मंगलवार को बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत किए जाने और पेड़ों की कटाई को लेकर 11 के.वी. सराय फीडर के अंतर्गत आते विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी जिसके कारण सराय फीडर के तहत आते गांवों बजरूड़, सराय, भाओवाल, छज्जा, चौंता और नंगल के मंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। चलते काम के कारण बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है। जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।

    फगवाड़ा (मुकेश): पी.एस.पी.सी.एल. के सहायक इंजी. चहेडू उप मंडल ने सूचित किया कि 66 के.वी. चहेडू व 11 के.वी. सेमी फीडर की जरूरी मुरम्मत के चलते 11 नवम्बर दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे क बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके चलते गांव चहेडू, खजूरला और सेमी की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

    मानसा (जस्सल) : 66 के.वी. ग्रिड मूसा से चल रहे 11 के.वी. मानसा रोड फीडर की बिजली सप्लाई 11 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के कारण कई इलाकों में बंद रहेगी। एस.डी.ओ. गुरबख्श सिंह शहरी मानसा और तरविंदर सिंह जे.ई. ने बताया कि आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते के.जी. एग्रो राइस मिल, महावीर गत्ता फैक्ट्री, ग्रीन पॉलिमर, मूसा बाहरी बस स्टैंड, जमींदारा फीड फैक्टरी आदि उद्योगों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि समय से अपने बिजली से संबंधित काम निपटा लें।

    मौड़ मंडी- 66 केवी एस/एस कोटली कलां और इस फीडर से चलने वाले 11 केवी मौड़ खुर्द श्रेणी-1 फीडर आवश्यक मरम्मत के लिए मंगलवार, 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे। इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जैसे शेलरां वाला और गांव मौड़ खुर्द आदि की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उपरोक्त जानकारी इंजीनियर शिवा गर्ग, उपमंडल अधिकारी शहरी स/ड मौड़ ने दी।

    दीनानगर (कपूर): जरूरी मुरम्मत के चलते सब स्टेशन 66 के.वी. से चलने वाले 11 के.वी. सिटी-1 व सिटी -2 फीडरों पर 11 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

    उक्त जानकारी पावर काम के एस.डी.ओ. अरुण भारद्वाज ने जारी एक प्रेस नोट में दी है।