Blog

  • दिल्ली बम ब्लास्ट का असर, इंदौर में ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी, बॉम्ब स्कॉड तैनात

    दिल्ली बम ब्लास्ट का असर, इंदौर में ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी, बॉम्ब स्कॉड तैनात

    इंदौर : दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट है. एक और जहां मध्य प्रदेश के सभी शहरों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. तो वहीं, इंदौर में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. इसी के साथ राजवाड़ा क्षेत्र में भी बॉम्ब स्कॉड की टीमें जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं. ड्रोन के साथ-साथ पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में चेक प्वाइंट बनाए हैं जहां देर रात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

    देर रात से इंदौर पुलिस हाई अलर्ट पर

    दिल्ली में हुई घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में देर रात से हाई अलर्ट है. वहीं, इंदौर में भी पुलिस कमिश्नर ने देर रात तक पुलिसकर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिए हैं. इसके चलते विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस वाहन चेकिंग के साथ ही ड्रोन के माध्यम से सघन बस्तियों पर निगरानी रखी जा रही है.

    भीड़भाड़ वाले इलाकों में बीडीएस सक्रिय, ड्रोन से निगरानी

    बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड (बीडीएस) द्वारा लगातार भीड भाड़ वाले इलाकों के साथ ही फोर व्हीलर गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है. इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, ” दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए इंदौर में पुलिस विभाग अलर्ट है. ड्रोन के साथ ही अलग-अलग तरह से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी देर रात तक गश्त करेंगे और अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी.”एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने आगे कहा, ” 1500 से अधिक का पुलिस बल भी इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में अतिरिक्त लगाया गया है. साथ ही अति संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी लगाया गया है जो लगातार निगरानी करने में जुटा हुआ है.”

    धमाके से दहली दिल्ली

    सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लालकिले के पास एक कार में ये धमाका हुआ, जिसमें करीब नौ लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. यह धमाका, लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के बाहर आई-20 कार में हुआ था. इसके बाद देशभर में हाई अलर्ट है.

  • दिल्ली धमाका: टेरर एंगल की जांच में जुटीं एजेंसियां! आतंकी हमले की पुष्टि हुई तो क्या होगा दिल्ली का अगला कदम? हाई अलर्ट जारी

    दिल्ली धमाका: टेरर एंगल की जांच में जुटीं एजेंसियां! आतंकी हमले की पुष्टि हुई तो क्या होगा दिल्ली का अगला कदम? हाई अलर्ट जारी

    देश की राजधानी दिल्ली फिर दर्द में है. सोमवार शाम को लाल किले इलाके में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सरकार एक्शन में है. गृह मंत्री अमित शाह खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से बात की. एजेंसियां जांच में जुटी हैं. कड़ी से कड़ी को मिलाया जा रहा है. टेरर एंगल से भी जांच की जा रही है. सवाल उठता है कि अगर ये आतंकी हमला निकला तो क्या होगा.

    इस पूरे मामले पर सरकार सोच समझकर कदम उठा रही है. आतंकी हमला घोषित करने में जल्दबाजी नहीं की जा रही है. अभी शुरुआती जांच में एजेंसियां फरीदाबाद मॉड्यूल पर काम कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं. वो फरीदाबाद जहां से सोमवार को हथियार और विस्फोटक मिले थे. इसके तार जम्मू-कश्मीर से भी जुड़ रहे हैं, क्योंकि जिस कार में धमाका हुआ उसका मालिक जम्मू कश्मीर के संबूरा का निकला है. उसका नाम आमिर राशिद मीर है. वह पेशे से प्लंबर है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

    पाकिस्तान पर शक!

    इस हमले में पाकिस्तान का भी हाथ निकलता है तो कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि उसका इतिहास ही ऐसा रहा है. भारत में हुए कई हमले में उसका हाथ सामने आया है. सीमापार से वो साजिश रचता रहा है. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे नई जानकारियां सामने आएंगी. ऐसे में पाकिस्तान कांप भी रहा होगा, क्योंकि सबूत मिलने पर उसकी शामत आनी तय है.

    आतंकी हमला निकला तो….

    फिलहाल सरकार इसे धमाके को आतंकी हमला बोलने से बच रही है, क्योंकि अगर ये आतंकी हमला निकला और पाकिस्तान के सबूत मिले तो सरकार को फिर से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. मई में पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि एक्ट ऑफ टेरर को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा.

    धमाके के बाद सरकार वैसे ही विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस ने कहा है कि क्या ये सुरक्षित राजधानी है, जिसका गृह मंत्रालय दावा करता है. दिल्ली हाई अलर्ट पर है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी अपने अहंकार और दुष्प्रचार का सिलसिला जारी रखे हुए है. सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, जवाबदेही गायब हो गई है.

    आतंकी हमला घोषित होने के बाद सरकार पर विपक्ष का हमला और तेज हो जाएगा. उसे गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधने का बड़ा मौका मिल जाएगा. दिल्ली की सुरक्षा गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. पहलगाम हमले के बाद वैसे ही वो विपक्ष के निशाने पर है. जिस दिल्ली को अति संवेदनशील माना जाता है वहां तक आतंकी आने में कैसे कामयाब हो जाते हैं, ये वो सवाल जिसका जवाब विपक्ष सरकार से मांगेगा.

    सवालों में हरियाणा पुलिस भी है. फरीदाबाद में भी जिस तरह से डॉक्टर के ठिकाने से हथियार मिले हैं, उसके बाद हरियाणा पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कैसे इसकी भनक उन्हें नहीं लगी. ये गिरफ्तारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने की है.

    UAPA के तहत दर्ज हुआ केस

    मामला UAPA की धारा 16,18 और एक्सप्लोसिव एक्ट और BNS की धाराओं के तहत दर्ज हुआ है. UAPA आतंकवाद-रोधी कानून है. इसका उपयोग आतंकवाद से संबंधित कृत्यों और देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाली गतिविधियों की जांच और उन पर मुकदमा चलाने के लिए किया जाता है.

    UAPA की धारा 16अगर कोई व्यक्ति ऐसा कार्य करता है जिससे आम जनता में भय या आतंक फैलता है, किसी व्यक्ति या समूह को गंभीर नुकसान होता है या किसी सरकार को मजबूर करने की कोशिश होती है तो उसे आतंकवादी गतिविधि कहा जाता हैइसके लिए आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक की सज़ा हो सकती हैUAPA की धारा 18अगर कोई व्यक्ति आतंकवादी कृत्य की योजना बनाता है या किसी तरह से सहयोग देता है तो उस पर भी उतनी ही सज़ा लागू होती है जितनी आतंकवादी कृत्य करने वाले पर.

  • दिल्ली ब्लास्ट के बाद परिजनों को राहत! मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, तुरंत करें संपर्क

    दिल्ली ब्लास्ट के बाद परिजनों को राहत! मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, तुरंत करें संपर्क

    दिल्ली में लालकिला के पास कार में ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर मिसिंग पर्सन बताने पर, जांच किए जाने की बात कही जा रही है. दिल्ली पुलिस का डॉयल 112, 24 घंटे सक्रिय है. साथ ही दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 011-22910010 या 011-22910011 पर भी कॉल कर सकेत हैं.

    वहीं एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती घायलों के बारे में पूछताछ करने के लिए 011-23233400 और इमरजेंसी 011-23239249 नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर घायलों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा दिल्ली फायर सर्विस 101, एम्बुलेंस 102 या 108 पर भी कॉल किया जा सकता है. दिल्ली ब्लास्ट में मारे मृतकों और घायलों की जानकारी इन नंबरों पर भी मिल पाएगी. वहीं अगर इसके अलावा कोई AIIMS ट्रॉमा सेंटर शिफ्ट किया जाता है तो उनके बारे में 011-26594405 नंबर पर कॉल पर पता किया जा सकता था.

    दिल्ली से लेकर मुंबई तक हाई अलर्ट, चांदनी चौक बाजार बंद

    दिल्ली धमाकों के बाद मुंबई में मध्य रेलवे ने सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दादर, ठाणे, कल्याण जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर रेलवे पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं इसके अलावा दिल्ली का चांदनी चौक पिछले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक तरह से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस चांदनी चौक और उसके आसपास के होटलों को खंगाल रही है.

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घायलों से की बात

    गृहमंत्री अमित शाह के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल पहुंची है. उन्होंने भी इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है. उन्होंने घायलों का हाल जाना है डॉक्टरों से भी बात की है. उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा-‘लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.

    सीएम बोलीं- अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें

    उन्होंने एक्स पर लिखा- प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है. दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं. सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें. कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें.

  • दहशतगर्द का चेहरा! दिल्ली में ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर की पहली तस्वीर सामने आई, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं

    दहशतगर्द का चेहरा! दिल्ली में ब्लास्ट करने वाले आतंकी उमर की पहली तस्वीर सामने आई, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं

    दिल्ली के लाल किले के पास धमाका करने वाले आतंकी उमर की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. इसी ने बीते दिन शाम को ब्लास्ट किया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही 24 लोग घायल हुए थे. मंगलवार को ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है. इसमें डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है.

    पुलिस ने इस धमाके को लेकर कहा कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है. पिछले कई दिनों से पुलिस की छापेमारी जारी है कि इसी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900kg विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया है.

    दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि डॉ. उमर पार्किंग में खड़ी i20 कार में 3 घंटे तक बैठा रहा था. वह एक मिनट के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला था. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी कार में से वह पूरे हमलों को कैसे करना है कब करना है और कहां करना है जैसे निर्देश का इंतजार कर रहा था.

    पुलिस ने किया केस दर्ज

    ब्लास्ट मामले में पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर लिया गया है. UAPA के तहत FIR दर्ज की है. सुरक्षा एजेंसियां ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. जल्द ही पूरे मामले की शुरुआती रिपोर्ट सबके सामने आ सकती है. इसके बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा.

    CCTV फुटेज में दिखा था उमर

    लाल किले के पास हुए धमाके से कुछ ही देर पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक I-20 कार को किसी पार्किंग से गुजरते देखा जा सकता है. कार के अंदर काला मास्क पहने एक शख्स बैठा है.

  • दिल्ली ब्लास्ट: अब तक क्या-क्या हुआ? मृतकों की संख्या 9 हुई, हिरासत में लिया गया कार मालिक, फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े तार से हड़कंप

    दिल्ली ब्लास्ट: अब तक क्या-क्या हुआ? मृतकों की संख्या 9 हुई, हिरासत में लिया गया कार मालिक, फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े तार से हड़कंप

    देश की राजधानी दिल्ली करीब एक दशक बाद सोमवार शाम फिर एक धमाके से दहल गई. यहां लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. देश की तमाम जांच एजेंसियां पूरे मामले की तह तक जाने में लगी हुई हैं. ऐसे में आइये जानते हैं अब तक इस पूरे ब्लास्ट मामले में क्या-क्या हुआ है

    अब तक इस पूरे मामले में क्या-क्या हुआ?

    1. सोमवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ था. इसमें कई वाहनों में आग लग गई. अब तक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 24 लोग बुरी तरह से घायल हैं. सभी घायलों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है. कई वाहन भी आग लगने के कारण पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. इस ब्लास्ट के बाद दिल्ली, मुंबई समेत देश के सभी बड़े शहरों और राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

    2. इस ब्लास्ट के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. मौके से आरडीएक्स के सबूत नहीं मिले हैं. ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है.

    3. दिल्ली पुलिस के सोर्स के अनुसार, CCTV फुटेज से पता चलता है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट वाली कार i20 ब्लास्ट से तीन घंटे पहले दोपहर 3:19 बजे से शाम 6:48 बजे तक पार्क की गई थी. इसका नंबर HR 26 CE 7674 है. पार्किंग से कार निकालने के 10 मिनट बाद ही इसमें ब्लास्ट हो गया.

    4. धमाके वाली कार को कई बार खरीदा और बेचा गया है. कार का पहला मालिक सलमान था. उसने ओखला के देवेंद्र को कार बेची थीं. जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ है, वह इस समय हरियाणा नंबर (HR 26-CE 7674) की है. यह कार गुरुग्राम RTO में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद सलमान ग्लोबल हाइट्स सोसायटी में अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ रहता है. फिलहाल पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले रखा है.

    5. दिल्ली ब्लास्ट के बाद जारी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस इमरजेंसी: 112 (24 घंटे, मिसिंग पर्सन बताने पर जांच की जाएगी), दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम: 011-22910010 या 011-22910011, LNJP अस्पताल: 011-23233400, AIIMS ट्रॉमा सेंटर: 011-2659440 के नंबर जारी किए गए हैं.

    6. ब्लास्ट के बाद 10 मिनट में ही दिल्ली क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस मौके पर मौजूद है. घटना के बाद NIA, NSG के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची हैं. इस केस में फॉरेंसिक सबूत सबसे अहम माने जा रहे हैं. ब्लास्ट के बाद आज सुबह से ही फॉरेंसिक टीम सुबह घटनास्थल पर मौजूद है. इसके साथ ही मामले में हर एंगल की जांच कर रही है. इसके साथ ही ये पता करने में लगी हुई है कि आखिर ये ब्लास्ट कैसे हुआ है.

    7. ब्लास्ट के बाद अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन ने भारत में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने लाल किले से दूर रहने की सलाह दी है. लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 4 बंद कर दिया गया है. हालांकि गेट नंबर 2 और 3 खुला हुआ है.

    8. ब्लास्ट के बाद जानकारी सामने आई है कि इसमें घायलों के शरीर पर पैलेट या छेद के निशान नहीं मिले हैं. ये बम धमाकों में असामान्य है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. इस बार धमाके का पैटर्न बिलकुल अलग है. आम तौर पर घायलों और मृतकों का शरीर काला पड़ जाता था.

    9. घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह LNJP अस्पताल पहुंचे थे. यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की थी. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. घटना के बाद से ही पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में लिया है.

    10. सुरक्षा एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. कार पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़े हुए हैं.घटना के बाद से ही देश के तमाम राजनीतिक दलों ने दुख जाहिर किया है. सभी ने इस मामले में जांच की मांग की है और सभी एंगल से जांच करने की बात कही है.

  • धमाके से दहली दिल्ली! ‘लाशें बिखरी थीं, हर तरफ खून…’ चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर, जांच में जुटीं देश की बड़ी एजेंसियां

    धमाके से दहली दिल्ली! ‘लाशें बिखरी थीं, हर तरफ खून…’ चश्मदीदों ने बताया खौफनाक मंजर, जांच में जुटीं देश की बड़ी एजेंसियां

    सोमवार शाम दिल्ली में लाल किले के बाहर एक चलती कार में हुए विस्फोट ने सबको दहला दिया है. इस विस्फोट में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. विस्फोट के बाद की आई तस्वीरों में डर और अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता

    अब्दुल अजीज के दोस्त मोहम्मद यासीन को भी LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं जांच एजेंसियां इस विस्फोट की जांच करने में जुट गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जाएगी.”

    कार की डिग्गी में ब्लास्ट की आशंका

    बम ब्लास्ट पर अब्दुल अजीज ने कहा कि ब्लास्ट संभवतः कार की डिग्गी में हुआ होगा, क्योंकि उसमें सीएनजी सिलेंडर लगा हुआ था, उस ब्लास्ट से सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है, जिसके कारण ये ब्लास्ट और तेज हो गया.

    इसी ब्लास्ट में लाल किले के पास मेरठ के रहने वाले मोहसिन की भी मौत हुई है, मोहसिन 3 साल से दिल्ली में लाल किले के आसपास ऑटो रिक्शा चला रहे थे, बच्चे परिवार सहित दिल्ली के डिलाइट पर अपने परिवार के साथ रहते था. मोहसिन के शव को LNJP हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है.

    मोहसिन के एक परिजन ने बताया कि ब्लास्ट के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था, LNJP हॉस्पिटल में लोग अपनो को ढूंढने के लिए लगातार आ रहे हैं.

    ब्लास्ट के कारणों की हो रही जांच

    विस्फोट के कारणों का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, देशव्यापी अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसके कारण भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. अमित शाह ने बताया कि शाम करीब सात बजे एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, इस कार का नंबर और मालिक का पता लगाया जा चुका है और आगे की जांच जारी है.

  • धर्मेंद्र के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी! बोलीं- ‘ऐसी खबरें फैलाने वाले माफी के लायक नहीं’, परिवार ने किया खंडन

    धर्मेंद्र के निधन की अफवाह पर भड़कीं हेमा मालिनी! बोलीं- ‘ऐसी खबरें फैलाने वाले माफी के लायक नहीं’, परिवार ने किया खंडन

    दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर फैलते ही पूरा परिवार नाराज नजर आ रहा है. धर्मेंद्र जिंदा हैं और रिकवर कर रहे हैं…ऐसा सुररस्टार के परिवार का कहना है. पिता के निधन की खबर देखते ही बेटी ईशा देओल ने पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की बताया कि उनके पिता जिंदा हैं और ठीक हो रहे हैं. वहीं अब पत्नी हेमा मालिनी भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं.

    हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल पोस्ट में लिखा, जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें.

  • बॉलीवुड में हड़कंप! धर्मेंद्र के निधन की उड़ी अफवाह, बेटी ईशा देओल ने सामने आकर किया खंडन- ‘पापा बिल्कुल ठीक हैं’

    बॉलीवुड में हड़कंप! धर्मेंद्र के निधन की उड़ी अफवाह, बेटी ईशा देओल ने सामने आकर किया खंडन- ‘पापा बिल्कुल ठीक हैं’

    दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जिंदा हैं. कुछ वक्त पहले ही उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर चारों तरफ छा चुकी थीं. लेकन इसी बीच बेटी ईशा देओल ने अपने पिता की मौत की खबरों का खंडन किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए झूठी खबर ना फैलाने की मांग की है.

    ईशा ने ऑफिशियल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की ज्यादा ही जल्दी है. मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं. हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें. सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया.

    शाहरुख-सलमान पहुंचे थे अस्पताल

    दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बीते दिन उनकी तबीयत काफी नाजुक हो गई थी. जिसके चलते परिवार के लोग एक-एक करके उनके मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे. 89 साल के धर्मेंद्र को अपने पिता की तरह मानने वाले सलमान खान भी बीती शाम अस्पताल पहुंचे थे.

    सोशल मीडिया पर फैली निधन की खबरें

    शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन के साथ धर्मेंद्र को देखने पहुंचे थे. हेमा मालिनी भी अपने पति से मिलने पहुंची थीं. जैसे ही सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन खबर तेजी से फैलनी शुरू हुई. बेटी ईशा ने तुरंत अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर इन खबरों को गलत ठहराया. ईशा अपने पिता के बेहद करीब हैं. हालांकि धर्मेंद्र की टीम ने भी पोस्ट के जरिए कंफर्म किया था कि धर्मेंद्र जी की हालत पहले से बेहतर है और वह रिकवर कर रहे हैं.

  • दहशत के बाद हाई अलर्ट! धमाके के बाद लाल किले का पूरा इलाका छावनी बना, मेट्रो गेट 1-4 बंद, जानें घटनास्थल पर अब कैसा है माहौल?

    दहशत के बाद हाई अलर्ट! धमाके के बाद लाल किले का पूरा इलाका छावनी बना, मेट्रो गेट 1-4 बंद, जानें घटनास्थल पर अब कैसा है माहौल?

    तारीख 10.11.2025, दिन सोमवार… दिल्ली में लाल किले के पास चलती कार में शाम 6:52 बजे जोरदार धमाका हुआ. मौके पर 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हो गए. धमाके के बाद पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है. लाल किले का मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 अगली सूचना तक बंद रहेगा.

    दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल को सफेद चादर से पूरी तरह कवर कर दिया है, ताकि जांच में किसी तरह का व्यवधान न हो. किसी को भी घटनास्थल के पास आने-जाने की अनुमति नहीं है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है. मेट्रो की ओर आने वाली सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.

    डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर

    जहां पर यह ब्लास्ट हुआ है, वह दिल्ली का सबसे व्यस्त इलाका है. आम दिनों में सुबह चार बजे से ही चहल-पहल शुरू हो जाती है. चाय और नाश्ते की दुकानें खुल जाती हैं. लेकिन धमाके के बाद मंगलवार सुबह पूरा इलाका सन्नाटे में डूबा नजर आया. डॉग स्कॉवयड की टीम सुबह भी इलाके में सर्च अभियान चला रही थी.

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आवाज आईटीओ तक सुनी गई. आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कुछ वाहन पूरी तरह जल गए. दिल्ली अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटीं. विस्फोट में जलकर खाक हुई छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा देखे गए.

    दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि धमाका एक हुंडई आई20 कार में हुआ. अभी यह साफ नहीं है कि यह आत्मघाती हमला था या दुर्घटनावश विस्फोट हुआ. पुलिस ने कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सलमान ने यह कार करीब डेढ़ साल पहले ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी, जो बाद में कई बार हाथ बदलते हुए पुलवामा निवासी तारिक तक पहुंची. सभी संभावित लिंक की जांच जारी है.

    एलएनजेपी अस्पताल में कुछ घायलों की स्थिति नाजुक

    पुलिस, एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख और आईबी निदेशक से बात की तथा एनआईए, एनएसजी और FSL को मौके पर भेजने के निर्देश दिए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हालात की जानकारी ली.

    यह धमाका उस वक्त हुआ जब कुछ घंटे पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद से एक कश्मीरी डॉक्टर के किराये के मकान से 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, हथियार और टाइमर बरामद हुए थे. इस कड़ी को भी जांच में जोड़ा गया है. फिलहाल किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर हर एंगल से जांच में जुटी है.

  • दहला उठा देश! दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत; कई गंभीर घायल, आतंकी साजिश का शक

    दहला उठा देश! दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत; कई गंभीर घायल, आतंकी साजिश का शक

    देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा धमाका हुआ है. ये घटना लाल किले के पास की है, जहां खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ. इससे इलाके में दशहत फैल गई. धमाका होते ही कार में भीषण आग लग गई. इतना ही नहीं इसने पास खड़ी दो और कारों को अपनी जद में ले लिया, जो कि जलकर खाक हो गई हैं. धमाके में 9 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं.

    ये धमाका गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं. ये भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है. ये ब्लास्ट कार में सीएनजी लीक होने के चलते हुआ है या किसी अन्य वजह से, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है. आधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हर एंगल से जांच जारी है.

    क्या बोला फायर डिपार्टमेंट?

    इस हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बड़ी जानकारी दी है. विभाग की ओर से बताया गया, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी. इसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा है.

    चश्मदीद की जुबानी

    इस ब्लास्ट को लेकर एक चश्मदीद ने बताया, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घर हिल गए. इतना ही नहीं घटनास्थल के आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए. लोग दहशत में आ गए. इससे पहले हम लोग कुछ समझ पाते, जिस कार में ब्लास्ट हुआ था वो और उसकी जद में आई कारें आग का गोला बन गईं.

    हादसे के चश्मदीद दिल्ली निवासी राजधर पांडे ने कहा, मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखने लगा कि क्या हुआ है. बहुत जोरदार धमाका हुआ. मैं पास में ही रहता हूं.