महिला का प्रेमजाल! एक शख्स से दूसरे को मरवाया, फिर खुले ये खौफनाक राज

बिहार में गोपालगंज की पुलिस ने एक युवक की हत्या की खौफनाक वारदात का खुलासा किया है. इस वारदात को युवक की प्रेमिका ने ही अन्य प्रेमियों संग मिलकर अंजाम दिया था. आरोपियों ने युवक को पहले गोली मारी, वहीं मौत के बाद आरोपियों ने ईंट से उसका सिर और पूरा चेहरा कुचल डाला था. यह वारदात थावे थाना क्षेत्र के गोपालमठ गांव के पास का है. 18 दिसंबर की इस वारदात का पुलिस महज तीन दिन के अंदर खुलासा करते हुए सभी पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक की प्रेमिका शादीशुदा है और उसके कई युवकों के साथ अवैध संबंध हैं. इन्हीं में से एक युवक सिंकदर भी था. 18 दिसंबर को युवती ने सिकंदर राम को फोन कर बुलाया और इसी दौरान उसके दूसरे प्रेमी सुजीत ने उसे गोली मार दी. वारदात के बाद आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और सिर को ईंट से बुरी तरह कुचल डाला. इसके बाद आरोपी मृतक का मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए थे. बाद में सिकंदर का शव गोपालमठ गांव के पास मिला था.

पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा

पुलिस ने पुलिस ने मृतक से लूटी गए मोबाइल फोन को ट्रैस करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान गोपालमठ के ही रहने वाले सुजीत कुमार राम,विश्वजीत कुमार,अरविंद कुमार और भुसाव गांव में रहने वाले मुकेश कुमार और इनकी प्रेमिका संतोषी देवी के रूप में हुई है. प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक शादीशुदा महिला संतोषी देवी का सिकंदर से अवैध संबंध था.

धोखे से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

बाद में संतोषी देवी सुजीत समेत कई अन्य लोगों के भी संपर्क में आ गई. इस बात को लेकर सिकंदर और संतोषी देवी में कई बार झगड़े भी हुए. इससे परेशान होकर संतोषी देवी ने सुजीत के साथ मिलकर सिकंदर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके बाद इन दोनों अपने अन्य दोस्तों को साथ लिया और 18 दिसंबर की शाम धोखे से सिकंदर को बुलाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात का खुलासा करने के बाद पुलिस ने मामले की चार्जशीट पर काम शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी जाएगी.