महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज अहिल्या नगर में वरिष्ठ समाजसेवी, पद्म भूषण अन्ना हजारे से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद अन्ना हजारे से ये उनकी पहली मुलाकात है. इस दौरान सीएम ने उनसे आशीर्वाद लिया और उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया. मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल भी मुख्यमंत्री के साथ थे.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो अन्ना हजारे से हाथ मिलाते हैं और शीश नवाते हुए नजर आ रहे हैं. अन्ना हजारे ने भी बकायदा सीएम का हाथ पकड़कर उनसे बात करते हुए और आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं.
सीएम बनने के बाद पहली बार अहिल्या नगर दौरे पर थे सीएम
सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार को अहिल्या नगर के दौरे पर थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद वो पहली बार अहमदनगर दौरे पर पहुंचे थे. सीएम का स्वागत करने के लिए अन्ना हजारे हेलीपैड पर पहुंचे हुए थे. सीएम जैसे ही हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे तो अन्ना हजारे ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद फडणवीस ने झुककर अन्ना हजारे को प्रणाम किया.
महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत हुई. राज्य में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, महायुति में शामिल अन्य दलों में एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 तो अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं. चुनाव में बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बने.
एक दिन पहले मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा
एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया. सबसे अहम गृह विभाग को अपने पास ही रखा. इसके अलावा फडणवीस ऊर्जा, कानून एवं न्यायपालिका, सामान्य प्रशासन विभाग और सूचना एवं प्रचार विभाग भी संभालेंगे. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग (सार्वजनिक उद्यम) आवंटित किया गया है जबकि अजित पवार को वित्त एवं योजना और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग मिला है.
Leave a Reply