बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन के बाद से वहां लगातार अशांति बनी हुई है. एक ओर अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, दूसरी ओर, कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों के भारत विरोधी विवादित बयान सामने आ रहे हैं. इन सभी के बीच आतंकवादी संगठनों के अब बांग्लादेश में अशांति और समर्थन का लाभ उठाकर भारत के सीमावर्ती राज्यों में अपनी सक्रियता बढ़ाने की सूचना मिली है.
खुफिया अधिकारियों का कहना है किबांग्लादेश से सटे राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा आदि में आतंकियों ने स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया है. हाल में असम एसटीएफ ने केरल से आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसमें एक बांग्लादेश का नागरिक था. उसकी पहचान मोहम्मद साद सदी उर्फ मोहम्मद शाब शेख के रूप में हुई है. वह अलकायदा शाखा संगठन ‘अंसारुल्ला बांग्ला’ के सदस्यों में से एक था. अब इस आतंकी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन सामने आया है.
मतदाता सूची में दर्ज है आतंकी का नाम
आतंकी मोहम्मद शाब शेख के कनेक्शन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से है. उग्रवादी शाब शेख का नाम मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में है. बांग्लादेश का रहने वाला शाब शेख करीब 10 साल से खिदिरपुर क्षेत्र के केदारतला गांव में रहता था. गिरफ्तार उग्रवादी लंबे समय से अपने चाचा के घर पर रह रहा था.
जांच के दौरान खुफिया अधिकारियों को जानकारी मिली है कि उग्रवादी शाब शेख का नाम न सिर्फ मतदाता सूची में है, बल्कि उसका आधार कार्ड भी है. खुफिया अधिकारियों को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वह 10 साल पहले बिना किसी दस्तावेज के अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में आया था और यहां ठिकाना बना लिया था. उसने फर्जी आधार कार्ड से लेकर वोटर कार्ड बनवा लिये.
अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से है कनेक्शन
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कुछ समय तक उसने नोएडा पुलिस स्टेशन के एक खाली इलाके में बुर्के की दुकान चलाई, लेकिन जब वहां काम नहीं चला तो वह केरल में काम करने चला गया. हाल ही में असम पुलिस और एसटीएफ ने शब शेख को वहां से गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उग्रवादी शाब शेख प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के मोहम्मद फरहान इसराक जसीमुद्दीन का काफी करीबी था और उसे स्लीपर सेल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उसका उद्देश्य आरएसएस और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को निशाना बनाना था, लेकिन केरल और असम पुलिस ने ऑपरेशन प्रघात शुरू किया था और इन आतंकियों को मनसूबे को नाकाम कर दिया. कुल आठ आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी. उसमें मोहम्मद शाब कोलकाता और मुर्शिदाबाद में अपना ठिकाना बनाए हुए था.
कश्मीर के आतंकी की गिरफ्तारी से उठे सवाल
खुफिया पुलिस ने मोहम्मद शाब शेख से पूछताछ के बाद दो आतंकियों अब्बास और मिनारुल को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया था. मुर्शिदाबाद में बन्दूक बरामद हुई है और मुर्शिदाबाद के रानीतला थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आतंकियों को हथियार सप्लाई किया करते थे.
इस बीच, शनिवार को जम्मू-कश्मी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध आतंकी जावेद मुंशी का घर श्रीनगर के चानपुरा में है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार रात दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से आतंकी को गिरफ्तार किया.
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी तहरीक-ए- मुजाहिदीन का सदस्य था. पुलिस ने शनिवार की रात कैनिंग हॉस्पिटल मोड़ इलाके में गुलशाल हाउस नामक मकान में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि उसके यहां से बांग्लादेश भागने की आशंका थी. पुलिस ने उसे दबोच लिया और अब जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड में कश्मीर ले जा रही है.
Leave a Reply